सोनभद्र के सीएमओ अधिकारी हुए निलंबित।

आकाश मौर्या जिला ब्यूरो चीफ
सोनभद्र - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रमेश सिंह ठाकुर को पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियमों की अनदेखी करने, शासकीय प्रावधानों की अवहेलना करने एवं अपने पदीय दायित्वों में
लापरवाही बरतने के मामले में उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने आज निलंबित कर दिया है। जिसका आदेश डिप्टी सीएम की तरफ से प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दे दिया गया है।डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने फेसबुक पेज पर सोनभद्र सीएमओ को निलंबत करने के आदेश के बारे में लिखा है साथ ही उन्होंने अन्य अधिकारियों को चेताते हुए लिखा है कि पदीय दायित्वों को जिम्मेदारी से न निभाने एवं कार्यों में लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Comments