top of page
Search
alpayuexpress

सोनभद्र की मूलभूत सुविधाओं को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन ,सौपा ज्ञापन।

सोनभद्र की मूलभूत सुविधाओं को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन ,सौपा ज्ञापन।


अरविन्द तिवारी पत्रकार


सोनभद्र। जिले में मूलभूत सुविधाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में डीएम कार्यलय पर जमकर प्रदर्शन किया गया और प्रदेश सरकार के नामित ज्ञापन सौपा गया। जिले की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था ,बिजली ,पानी, सड़क व साफ सफाई क़ो लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार कें विरोध मे जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

वही प्रदर्शन क़ा नेतृत्व कर रहे पूर्व जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की आज़ सोनभद्र कें सरकारी जिला अस्पताल मे दवा से लेकर डाक्टर तक नदारद है अल्ट्रासाउंड ,डिजिटल एक्सरे विगत कई महीनो से बंद पड़ा है। प्रथमिक अस्पताल सेवा केंद्रों पर नर्स कें सहारे अस्पताल चल रहा है। नियम कें तहत सोनभद्र मे 9 रेडियोलाजिस्ट होनी चाहिऐ। जिसमे 3 जिला अस्पताल मे अति आवश्यक होना चाहिऐ लेकिन आज़ एक भी रेडियोलाजिस्ट न होने कें कारण लोगो क़ो जिला अस्पताल से भदोही ,मिर्जापुर मेडिकल कें लिऐ भेजा ज़ा रहा है जबकी वहा से भी मरीज निराश होकर लौट रहे है। कई बार स्वास्थ्य मंत्री दौरा कर चुके है लेकिन हालत जस कें तस बना हुआ है बिजली पानी सड़क की स्थिति दयनीय है।

पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा की सोनभद्र की जनता कें साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है औऱ यहा कें भाजपा जन प्रतिनिधि सोये पड़े है। सोनभद्र अति पिछड़ा इलाका है लेकिन सरकार द्वारा यहा गावों मे बिजली पानी सड़क की स्थिति खराब है कई गावों क़ो भाजपा कें प्रतिनिधि गोद लिऐ है लेकिन सिर्फ कागजों पर है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page