सैदपुर सीएचसी में लगा गर्भवती महिलाओं के लिए नि:शुल्क जांच शिविर!...प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत 100 से ज्यादा गर्भवतियों की हुई निःशुल्क जांच
![](https://static.wixstatic.com/media/974b95_03bb0e179fff47ba87a055ddc3d697d5~mv2.png/v1/fill/w_980,h_552,al_c,q_90,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/974b95_03bb0e179fff47ba87a055ddc3d697d5~mv2.png)
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में निःशुल्क शिविर लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के कई गांवों से पहुंचीं गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच की गई। प्रधानमंत्री की महिलाओं के लिये चलाई गई योजना जननी सुरक्षा योजना के तहत सभी के एसवीडी, एचबी, वीडीएल आदि जांच किये गए। आशा कार्यकर्ताओं सङ्ग पहुंचीं 100 से अधिक महिलाओं की जांच कर उनमें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। एलटी भुवाल प्रजापति समेत अखिलेश यादव ने जांच की।
Comentarios