top of page
Search
alpayuexpress

सैदपुर रेलवे क्रासिंग के किनारे मिला नवजात बच्ची अधखाया शव!...समाजसेवी ने शव को गंगा नदी में किया प्रवाहित

सैदपुर रेलवे क्रासिंग के किनारे मिला नवजात बच्ची अधखाया शव!...समाजसेवी ने शव को गंगा नदी में किया प्रवाहित


मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक


गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर नगर स्थित रेलवे क्रासिंग किनारे कलयुगी मां ने अपनी महज कुछ घण्टे की नवजात बेटी को मरने के लिए फेंक दिया। ठंड में पूरी रात पड़ी रहने के कारण नवजात ने दम तोड़ दिया। उसका सिर व हाथ कुत्ते खा गए थे। सुबह नवजात का अधखाया शव पटरी किनारे पड़े होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। पूरे क्षेत्र से लोगों की भीड़ जुटने लगी। मौके पर पुलिस व समाजसेवी अभिषेक साहा पहुंचे। उसका मृत शरीर देखकर लग रहा था कि जैसे वो 4 से 5 घण्टे पूर्व ही जन्मी है। उसका शव देखकर वहां मौजूद लोग उस कलयुगी मां को जमकर कोस रहे थे, जिसने इस ठंड में नवजात को छोड़कर उसे मार दिया। बहरहाल, नवजात के बाबत कुछ पता न चलने पर पुलिस के निर्देश पर समाजसेवी अभिषेक साहा ने उसके अधखाये शव को गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया।

2 views0 comments

Comments


bottom of page