सैदपुर पुलिस का गुड वर्क!... मुखबिर की सूचना पर दो पशु तस्कर हुए गिरफ्तार,तमंचा कारतूस हुआ बरामद
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस विभाग द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ जितनी ही कढ़ाई की जा रही है उतना ही तेजी से जिले में आए दिन पशु तस्करी का मामला खुलकर सामने आ रहा है। लगभग जिले के अधिकतर थानाध्यक्षों ने पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके बावजूद भी इनमें डर नाम की कोई चीज नहीं है जानकारी के मुताबिक आज सैदपुर पुलिस ने भी पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है
गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन एव पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के परर्वेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक सैदपुर,उनि. हैदरअली मंसूरी व उनि. लक्ष्मण यादव मय थाना सैदपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.03.2023 को रात्रिगस्त मे भ्रमणशील थे कि जरिये मूखबिर से सूचना मिली कि एक मैजिक ACE गाड़ी से ग्राम डहराकला मे कुछ गोवंश तस्कर गोवंशो को बरबरता पूर्वक मुँह व पैर बाँधकर मैजिक गाड़ी मे लादकर उस पर काले रंग की पन्नी से बाँधकर ढककर बिहार व बंगाल वध के लिए जे जाने वाले है। इस सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह व द्वितीय मोबाईल के उनि.गण तथा हमराहीयान उपरोक्त तथा मुखबिर को साथ लेकर भीमापार अण्डरपास पुल के नीचे दोनो गाडिया लगाकर वाहनो की चेकिंग की जाने लगी तथा ग्राम डहरा कला रात्रिगस्त मे लगे का. दुर्गेश तिवारी व का. आनन्द सिंह को भी उधर से हाईवे भीमापार अण्डरपास की तरफ आने के लिए निर्देशित कर भीमापार हाईवे अण्डरपास बहदग्राम शरीफपुर थाना सैदपुर से अभियुक्तगण 1. ईश्वर श्यामलाल बिन्द पुत्र श्यामलाल रामव्रत बिन्द निवासी इटही थाना दुर्गावती जिला कैमूर भभुआ बिहार 2. रामचन्द्र कुमार पुत्र बिहारी बिन्द निवासी मिसपुरा थाना दुर्गावती जिला कैमूर भभुआ बिहार को 7 राशि गाय 1 राशि बछडा व एक अदद तमन्चा .315 बोर, 1 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। तथा एक अभियुक्त बिन्दू उर्फ घुमन्तू बिन्द पुत्र मूरत बिन्द निवासी ग्राम डहराकला थाना सैदपुर अन्धेरे व फसल तथा पेडो का फायदा उठाकर मौके से भागने मे सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तगण को जेल भेज दिया गया। तथा बरामद गौवंश को बाद चिकित्सीय परीक्षण गोशाला कस्बा सैदपुर मे देखरेख हेतु सुपुर्द किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुअसं. 94/2023 धारा 3/5क/5ख/8 गोवध निवारण अधि. व 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में 1.प्रनि. शिवप्रताप वर्मा- प्रनि. थाना सैदपुर 2.उनि. हैदरअली मंसूरी- थाना सैदपुर 3.उनि. लक्ष्मण यादव- थाना सैदपुर 4. का. गौरव कुमार सिंह- थाना सैदपुर 5.का. राकेश कुमार- थाना सैदपुर 6.का. गिरीशचन्द्र – थाना सैदपुर 7.का. बृजेन्द्र द्विवेदी- थाना सैदपुर 8.का. दुर्गेश तिवारी- थाना सैदपुर 9.का आनन्द सिंह- थाना सैदपुर 10.का. राजू कुमार-थाना सैदपुर गाजीपुर शामिल रहे।
Comments