सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
सैदपुर नगर में समाजसेवियों द्वारा चलाया जा रहा लंगर का कार्यक्रम
मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
सैदपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर नगर में समाजसेवी को द्वारा चलाया जा रहा है लंगर का कार्यक्रम सैदपुर नगर में अमित पांडे अविनाश बरनवाल अजय पाठक राजन दुबे समाज सेवकों के द्वारा चलाया जा रहा है प्रत्येक शनिवार को खिचड़ी वहलवा लंगर का कार्यक्रम इसलिए चलाया जा रहा है राहगीरों रैन बसेरा स्टेशन इत्यादि जगहों से राहगीर आए अब भोजन करें अमित पांडे जी का कहना है शनिवार के छोड़ पत्ते दिल यह हमारा कार्यक्रम हमारे लोग जाते हैं स्टेशनों रेन बसेरा हो इत्यादि जगहों पर उनका खाने की व्यवस्था उड़ने की विशेषता किया जा रहा है अविनाश बरनवाल जी का कहना है ऐसे कार्यक्रम में मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता हूं यह कार्य चलाया जा रहा है यह कार्य बंद ना हो हम हमेशा सहयोग करेंगे इस कार्यक्रम में मौजूद लोग मनीष पांडे कन्हैया श्रीवास्तव शिव प्रकाश पांडे उग्रसेन सिंह बसंत पांडे इत्यादि लोग मौजूद थे
コメント