top of page
Search
  • alpayuexpress

सैदपुर नगर में समाजवादी पार्टी का कार्यालय का फीता काटकर हुआ उद्घाटन

सैदपुर नगर में समाजवादी पार्टी का कार्यालय का फीता काटकर हुआ उद्घाटन


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


गाज़ीपुर:- सैदपुर नगर में कोशिक उपयोग के ठीक सामने सपा कार्यालय का हुआ उद्घाटन पूर्व चेयरमैन राजेंद्र यादव ने फीता काटकर किया उद्घाटन इस दौरान सपा का कार्यकर्ता और सभासद भारी संख्या में मौजूद थे इस मौके पर चेयरमैन राजेंद्र यादव कहा नाली रोड दुष्ट करवाना मुख्य कार्य आधा अधूरा को पूरा करना चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा मैं प्रत्येक वार्डों में घर-घर आरो का पानी मिले बंदरों का आतंक जल्द से जल्द समाप्त किया जाए पूर्व महासचिव जफर एडवोकेट कहां समाजवादी की नीतियों विचारधारा चुनाव लड़ेंगे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चेयरमैन पर विश्वास किया है इसलिए हम तन और मन से समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ रही है उनके साथ हैं इस मौके पर मौजूद मुन्ना यादव गणेश वर्मा रामजी सोनकर रामानंद संदीप वर्मा कृष्णा चौहान मोहम्मद नसीम छोटे लाल यादव भंवर सेठ इत्यादि लोग मौजूद थे

2 views0 comments

댓글


bottom of page