top of page
Search
  • alpayuexpress

सैदपुर नगर में पुलिस ने चलाई सघन चेकिंग अभियान!...तीन सवारी,बिना हेलमेट वालो का कटा चालान

सैदपुर नगर में पुलिस ने चलाई सघन चेकिंग अभियान!...तीन सवारी,बिना हेलमेट वालो का कटा चालान


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक )


गाज़ीपुर:-खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर लोकसभा चुनाव जैसे नजदीकियां बढ़ रही है ठीक उसी तरह सैदपुर नगर में पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट नजर आ रही है। सैदपुर तहसील कस्बा इंचार्ज अपने हमराही के साथ सघन चेकिंग अभियान कर तीन सवारी पर चालान काटते नजर आए और हेलमेट पर और समझते नजर आ रहे हैं मैं एक बार मौका दे रहा हूं दोबारा में गाड़ी सीज कर दूंगा चार पहिया वाहन को वार्निंग देते हुए कला शिशा का प्लास्टिक हाथवाते नजर आए चौकी इंचार्ज सुनील मौर्य चौकी इंचार्ज राजेंद्र दुबे,रोहित सिंह,यशवंत सिंह जुगलेश दूबे आदि

1 view0 comments

Comentários


bottom of page