सैदपुर नगर में जश्न का माहौल!...चंद्रयान 3 मिशन का हिस्सा बना 'गाजीपुर का लाल', टीम में निभा रहे हैं अहम भूमिका
मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
गाज़ीपुर:- चंद्रयान 3 का यूपी के गाजीपुर जनपद से भी कनेक्शन जुड़ गया है यहां रहने वाले कमलेश शर्मा भी चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग टीम में शामिल हैं
भारत के चंद्रयान 3 सफल लैंडिंग के लिए देशभर में पूजा प्रार्थनाओं और दुआओं को दौर जारी रहा देशभर में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है लेकिन यूपी के गाजीपुर जनपद में एक अलग ही माहौल है और इसकी वजह ये हैं कि गाजीपुर के गांव का बेटा भी इस चंद्रयान 3 की टीम में शामिल सदस्यों में से एक है. गाजीपुर के रेवतीपुर गांव में रहने वाले कमलेश शर्मा चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा है. ऐसे में उनका पूरा परिवार और गांव जिला के लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
अविनाश चंद बरनवाल ने इसरो के सभी वैज्ञानिक को बहुत-बहुत बधाई दिया और कहां हमारा देश एक नया इतिहास रचना जा रहा है सुमन कमल पुरी ने कहा गाजीपुर के लाल ने एक नया इतिहास रचा मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है बहुत से नौजवानों में काफी उत्साह नजर आया आज सैदपुर नगर में दीपावली जैसा जश्न देखने को मिला एक दूसरे को मिठाई खिलाई मौके पर मौजूद गणेश वर्मा अजय पाठक मनीष पांडे अशोक कसेरा बृजेश सेठ अध्यक्ष पति विकास बनवाल इत्यादि लोग मौजूद थे
Comentarios