सैदपुर नगर के द्वारका पैलेस में नए स्वराज लॉन्च प्रोग्राम एव किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर नगर के द्वारका पैलेस में नए स्वराज ट्रैक्टर लॉन्च प्रोग्राम आयोजन किया गया इसी के तहत महेश संचान उत्तर प्रदेश जोनल हेड ने नए स्वराज ट्रैक्टर के विषय में जानकारी दि की पहले 2 साल की वारंटी 2000 किलोमीटर था अब 6000 किलोमीटर और 6 साल वारंटी की गई है जो किसान ट्रैक्टर पहले से स्वराज चलाते हैं वह स्वराज ही खरीदेंगे
नए स्वराज ट्रैक्टर मे कम मेंटेनेंस कम खर्च है सैदपुर के डीलर अवधेश बरनवाल किसानों को प्रत्येक ट्रैक्टर लेने पर विश्वकर्मा पूजा पर एक उपहार स्वरूपभी दिया है,किसान खुश नजर आए उत्तर प्रदेश के जोनल हेड ने फीता काट कर उद्घाटन किया इस मौके पर किसान राकेश यादव, भोला यादव, रामबदन यादव, अनिल यादव, रविन्द्र राजभर, कविलाश
डीलरशीप स्टाफ
सतीश(सेल्स मैनेजर), राधेश्याम, श्यामसुन्दर, उमाशंकर व अन्य समस्त स्टाफगण एव सभी किसान राजेश बनवाल बजरंगी यादव जितेंद्र यादव इत्यादि लोग मौजूद थे
Comments