top of page
Search

सैदपुर तहसील कार्यालयों का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण!..तहसील मे कार्यरत कर्मचारी के व्यवहारो के बारे मे ली जानकरी

alpayuexpress

सैदपुर तहसील कार्यालयों का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण!..तहसील मे कार्यरत कर्मचारी के व्यवहारो के बारे मे ली जानकरी


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


जुलाई बुधवार 31-7-2024

गाजीपुर:खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने तहसील सैदपुर के विभिन्न कक्षो,पटलो का स्थलीय निरीक्षण किया तथा तहसील मे आये हुए व्यक्तियो से बात चीत कर तहसील मे कार्यरत कर्मचारी के व्यवहारो के बारे मे जानकरी ली। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी न्यायालय कक्ष, नायब तहसीलदार कक्ष, न्यायालय तसीलदार कक्ष, रजिस्ट्रार कानून-गो कक्ष, अभिलेखागार, संग्रह रिकार्ड रूम, कम्प्युटर कक्ष, आपूर्ति कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पटलों पर कार्य संतोषजनक रहा एवं कुछ पटलो पर कमियां मिली तथा रजिस्टर के रख रखाव सही ढंग से नही होने पर हिदायत दी गयी ।

जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायको को निर्देश दिया कि जितने भी शिकायती पत्र, बटवारे का वाद, धारा 24 व धारा 116 एवं फाईले लंबित है उसे यथाशीघ्र निस्तारण करने की कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही उन्होने परिसर की साफ-सफाई, परिसर मे पेयजल व्यवस्था व शौचालयो की साफ सफाई का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सैदपुर, तहसीलदार सैदपुर, नायब तहसीलदार सैदपुर व अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

1 view0 comments

תגובות


bottom of page