सैदपुर चौकी प्रभारी हुवे जमानियां स्थानांतरित, नए प्रभारी बने लालबहादुर सिंह
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिले के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सैदपुर कस्बे के चौकी प्रभारी को स्थानांतरित कर दिया है। सैदपुर कस्बे के चौकी प्रभारी पवन यादव को जमानियां भेजकर सैदपुर चौकी की कमान लालबहादुर सिंह को दी गयी है। वो जौनपुर जिले से आये हैं और ग़ाज़ीपुर में ये उनकी पहली पोस्टिंग है। वहीं पवन यादव को पुलिस अधीक्षक ने जमानियां कस्बा भेजा है। जिले में आने के बाद लालबहादुर सिंह ने कार्यभार भी ग्रहण कर दिया है।
Comments