सैदपुर कोतवाल ने वेद इंटरनेशनल के बच्चों को दिया साइबर अपराध से बचने का मंत्र
- alpayuexpress
- Feb 2, 2023
- 1 min read
सैदपुर कोतवाल ने वेद इंटरनेशनल के बच्चों को दिया साइबर अपराध से बचने का मंत्र

महोमद इसरार पत्रकार उप संपादक
गाजीपुर:- क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल मे आज सैदपुर कोतवाल और वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में दोनों अधिकारियों ने छात्रों को साईबर अपराधों से बचने का तरीका बताया। अधिकारियों ने छात्रों को सचेत करते हुए बताया कि इंटरनेट का उपयोग करते समय अवैध वेबसाइट्स का उपयोग ना करें। भ्रमित करने वाले विज्ञापनों और छूट का लाभ प्राप्त करने वाली सूचनाओं से बचें। ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करते समय अपने पासवर्ड और ओटीपी को कभी भी दूसरे से शेयर ना करें। पासवर्ड और ओटीपी समय-समय पर बदलते रहे ।अकेले स्कूल से घर या घर से स्कूल आने से बचें। अपनी निजी सूचनाओं जैसे व्यक्तिगत मोबाइल नंबर फोटोग्राफ्स आदि सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें। उक्त सूचनाओं को केवल अपने तक ही सीमित ना रखें बल्कि अपने अभिभावकों और पड़ोसियों को भी अवगत करायें। अधिकारी द्वय ने बच्चों को परिश्रम करने, अपना लक्ष्य निर्धारित करने और पुस्तकों से मित्रता करने की सलाह दी जिससे वे अपने जीवन लक्ष्य को प्राप्त कर सकें ।उन्होंने बताया कि माह के प्रत्येक बुधवार को विद्यालय में इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। अंत में विद्यालय के चेयरमैन अनिल कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारी द्वय को उपरोक्त कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया।
Comments