सैदपुर कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सैदपुर कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने थाने पर दर्ज मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त अमित कुमार पुत्र रामप्रसाद राम निवासीग्राम कनेरी थाना सादात जनपद गाजीपुर तथा कृष्ण कुमार पुत्र दरबारी राम निवासी परसनी थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को बौरवा लोहे की पुलिया थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर पर समय 21.15 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हैदर अली मंसूरी, आरक्षीगण राकेश पाल, अक्षय कुमार, अनिकेत कुमार व करुणेश कुमार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Comments