top of page
Search
alpayuexpress

सैकड़ों अतिक्रमणकारियों पर हुई कार्रवाई!...सैदपुर में प्रशासक के साथ ईओ ने कस्बे में चलाया अतिक्रमण

सैकड़ों अतिक्रमणकारियों पर हुई कार्रवाई!...सैदपुर में प्रशासक के साथ ईओ ने कस्बे में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान


मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक


सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर में उपजिलाधिकारी व नगर पंचायत के प्रशासक डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल व अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान कस्बे में पटरी व नालियों पर दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटवाया गया। पकड़ी पेड़ से अभियान शुरू करके तहसील, नई सड़क आदि स्थानों पर सैकड़ों लोगों के अतिक्रमण हटाये गए। इसके अलावा नालियों के ऊपर रखी गयी चौकियों, बेंच, होर्डिंग आदि को नगर पंचायत की गाड़ियों में लदवाकर टाउन एरिया पहुंचवाया गया। अभियान के दौरान हड़कम्प मचा रहा। दुकानदार अपने से ही अपने सामानों को यथासंभव हटा ले रहे थे। ईओ ने कहा कि अतिक्रमणकर्ताओं के प्रतिष्ठान का सम्मन रसीद काटने के बाद ही जब्त किए गए सामान वापिस किये जायेंगे। अभियान के दौरान भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी रहे।

1 view0 comments

Comentários


bottom of page