सेवा पखवाड़ा!...जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने बस्तियों में जनसंपर्क कर समस्याओं को सुना
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयंती सेवा पखवाड़ा मे शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने बस्ती जनसंपर्क अभियान अंतर्गत जंगीपुर विधानसभा के सुहवल और मलसा की बस्तियों में जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं को सुना।
उन्होंने सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं को बताया।जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार नयी ऊंचाईयों की ओर तेज गति से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार सेवा कार्यों के दौरान कल स्वच्छता अभियान का वृहद कार्यक्रम चलाएगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरविंद राय, श्रवण राम, राधेश्याम कुशवाहा, प्रफुल्ल चंद्र राय, सुनील पटेल, आशुतोष राय, वीरेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।
Comentários