top of page
Search
alpayuexpress

सेवा निवृत कर्मचारी एवम पेंशनर्स ऐशो की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

सेवा निवृत कर्मचारी एवम पेंशनर्स ऐशो की मासिक बैठक हुई सम्पन्न


⭕संघ भवन के आवंटन एवम सदस्यता अभियान के लिए युद्ध स्तर प्रयास करने का निर्णय


⭕वरिष्ठ कोषाधिकारी की कर्मचारी विरोधी नीतियों एवम अमानवीय व्यवहार से पेंशनर्स क्षुब्ध


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर सेवा निवृत कर्मचारी एवम पेंशनर्स ऐशो जनपद शाखा गाजीपुर की मासिक बैठक जिला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के जे इ संघ भवन में जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ,जिसमे जिले के वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा पेंशनर्स एवम कर्मचारी शिक्षक के साथ अमर्यादित व्यवहार एवम परिचय पत्र में इनके द्वारा किए जा रहे असहयोग से पेंशनर्स दुखी एवं असंतुष्ट हैं बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवम पेंशनर्स ऐशो के कार्यकारी अध्यक्ष अम्बिका दूबे ने चेतावनी दी कि यदि वरिष्ठ कोषाधिकारी ने अपनी कार्यपद्धति नही बदली तो उनके कार्यालय के समक्ष आन्दोलन शुरू किया जाएगा। जिला मंत्री जनार्दन सिंह द्वारा अपने साथियों से सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर प्रारंभ करने की अपील की गई। बैठक को जनपद के प्रख्यात हास्य कवि विजय कुमार मधुरेश एवम दिनेश शर्मा ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया,रामू यादव ने अपनी रचनाओं से भाव विभोर कर दिया।कोषाध्यक्ष अशोक कुमार ने आय व्यय प्रस्तुत किया।

बैठक को मुख्य रूप से संरक्षक बरमेश्वर उपाध्याय,सत्य नारायण पाण्डेय,गोपाल पाण्डेय,उग्रसेन सिंह,कपिल मुनि,नरेंद्र सिंह,लल्लन सिंह अक्षय वर राय,अवधेश श्रीवास्तव, विजय शंकर राय,महामुनि चौरसिया,अनूप सिन्हा, रामानुज राय,डी एन श्रीवास्तव, जीउत शर्मा,नरसिंह राम,कालिका सिंह,पारस राय,समीउल्लाह अंसारीआदि ने संबोधित किया,सभी के प्रति धन्यवाद जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव ने व्यक्त करते हुए बैठक की अध्यक्षता की ,संचालन जिलामंत्री जनार्दन सिंह एवम अम्बिका दूबे ने संयुक्त रूप से किया।

1 view0 comments

Comentarios


bottom of page