सेवानिवृत्त शिक्षकों ने!...शहीद स्व.रामनिवास यादव के स्मृति में नव निर्मित नल टंकी का संयुक्त से किया लोकार्पण
- alpayuexpress
- Oct 26, 2024
- 2 min read
सेवानिवृत्त शिक्षकों ने!...शहीद स्व.रामनिवास यादव के स्मृति में नव निर्मित नल टंकी का संयुक्त से किया लोकार्पण

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
अक्टूबर शनिवार 26-10-2024
गाज़ीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर मरदह क्षेत्र के समता समाज विद्यालय बेलसड़ी के परिसर
शुक्रवार को शहीद स्व.रामनिवास यादव के स्मृति में नल टंकी का लोकार्पण,काव्य गोष्ठी सहित पौधरोपण का आयोजन किया गया।जहां सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षाविद् लोगों की उपस्थिति काव्य,कविता,के माध्यम से संगोष्ठी का आयोजन किया गया।ब्लॉक अध्यक्ष शशीधर सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन हर समय होने चाहिए जिससे समाज समरसता का भाव बना रहे और सेवानिवृत्त शिक्षकों को अकेलापन महसूस न हो सके और वह समाज के मुख्य धारा से जुड़े रहे।आगे इसी क्रम में विद्यालय की सहायक अध्यापिका पिंकी कुमारी के सहयोग से परिसर में स्थापित शहीद स्व.रामनिवास यादव के स्मृति में नव निर्मित नल टंकी का लोकार्पण सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया गया।जिससे विद्यालय के हजारों छात्र-छात्राओं को पीने योग्य शुद्ध पेयजल आपूर्ति आसानी से मिल जाएगा।साथ ही प्रांगण में सामूहिक रूप 25 फलदार पौधे लगा करके पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए प्रबंधक विक्रमा सिंह यादव ने अपील किया प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें जिससे आने वाली पीढ़ी चैन की सांस लें सके।आगे कहां कि शहीद रामनिवास यादव हमारे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत रहें इनके अल्पआयु में परलोक सिधार जाने से हम सभी काफी मर्माहत है लेकिन इनके कृत्यों को ध्यान करके हम आज गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।इनके आदर्शों को आत्मसात कर क्षेत्र के सैकड़ों युवा फौज में भर्ती होकर मां भारती की सेवा में जुटे हुए हैं।संरक्षक
अनील यादव ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह भेंट कर माल्यार्पण के साथ सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया।इस मौके पर प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह,मनोज यादव,पिंकी यादव,सुष्मिता यादव,महेश सिंह, रामाक्षय कुशवाहा,दिनेश सिंह,यशवंत सिंह,सुब्बचन यादव,फौजदार यादव,राधेश्याम यादव,छांगुर यादव, रामदरश यादव,दयाशंकर सिंह,विरेन्द्र यादव,सिंहासन पाण्डेय,रामनगीना मौर्या,रामप्रसाद सिंह,कर्मजीत सिंह,डॉ बृजेन्द्र नरायण सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments