top of page
Search

सेवानिवृत्ति फौजी के घर!...चोरों ने की 10 लाख रुपये के गहनों की चोरी,नंदगंज पुलिस चोरों के तलास मे जुटी

alpayuexpress

सेवानिवृत्ति फौजी के घर!...चोरों ने की 10 लाख रुपये के गहनों की चोरी,नंदगंज पुलिस चोरों के तलास मे जुटी


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नंदगंज थाना क्षेत्र के सोन्हुली ग्राम मे बुधवार की रांत्री मे अज्ञात चोरों ने रिटायर फौजी कल्पनाथ पासी के घर के पीछे से छत पर चढ कर 5 हजार नकद रुपये सहित करीब 10 लाख रुपये का दो महिलाओं का जेवर चुरा लिया।चोरी की जानकारी भोर मे 4 बजे हुआ जब परिवार के लोग उठे तो घर के सभी दरवाजे बाहर से बन्द मिले।

प्राप्त सूचना के अनुसार चोर दो ऒरतों का गहना हार, 4 सोने का कंगन,मंगलसूत्र,नथिया,मांगटीका,पॆजनी,करधनी,अंगुठी सहित सभी गहने तीन बाक्स सहित उठाकर घर से 500 मीटर दूर सुनसान स्थान पर ले जाकर तोङकर चुरा लिया।चोरी की सूचना नंदगंज पुलिस को दे दी गयी। नंदगंज पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलास मे जुट गयी हॆ। भीषण चोरी की घटना को लेकर आस पास के गांवो मे दहशत ब्याप्त हॆ।

1 view0 comments

Comments


bottom of page