सेंट्रल बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न
⭕सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सपा दिलाया - राजस्व अधिकारी
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां सेंट्रल बार एसोसिएशन गाजीपुर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न किया गया । जिसके मुख्य अतिथि (राजस्व अधिकारी) सुशील श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया । सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने अपने इस कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर बुके देकर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम के दौरान समस्त अधिवक्ता गण के शामिल होने पर आभार प्रकट करते हुए, बार - बेंच के समन्वय बनाएं रखने का पूरा प्रयास करूंगा ।
एल्डर कमेटी के चेयरमैन बालेश्वर सिंह (एडवोकेट) ने सेंट्रल बार एसोसिएशन के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए , धन्यवाद ज्ञापित किया । इस शपथ समारोह में मौजूद अधिवक्ता समाज की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए , वार एवं बेंच को वाद कार्यों के हित में पूरी लगन से कार्य करने के लिए आश्वासन भी दिया । इस शपथ समारोह के दौरान मुख्य रूप से धनंजय सिंह , अनिल सिंह , अरविंद श्रीवास्तव , मनोज श्रीवास्तव , राकेश श्रीवास्तव , अनिल सिंह "बागी" , बृजेश सिंह , सत्येंद्र सिंह , यशवंत सिंह , चंद्रप्रकाश सिंह , रमेश राय , राजीव कुमार सिंह इत्यादि लोगों ने अपने विचार प्रकट किए ।
Comments