सूट बूट में शराब तस्करी करने वाले तस्कर को!..16 लीटर अवैध देशी शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कासिमाबाद पुलिस द्वारा 16 लीटर नाजायज शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में नगर निकाय चुनाव की दृष्टिगत अपराध एवम् अपराधियो के विरूध्द चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल निर्देशन में थाना कासिमाबाद पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को नाजायज 16 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है ।
मिली जानकारी अनुसार प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा मय हमराह के देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व नगर निकाय चुनाव की दृष्टिगत कासिमाबाद चौराहे पर पैदल गस्त कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम सुकहां से 01 नफर अभियुक्त राजेश प्रताप सिंह पुत्र परमात्मा नन्द सिंह नि0ग्राम सुकहां थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर के कब्जे से 02 गत्ते मे 80 पाउच (200 मिली) ब्लू लाइम देशी मसाला नाजायज शराब बरामद किया गया। अभियुक्त को कारण बताते हुए दिनांक 12.05.2023 समय 19.00 बजे ग्राम सुकहां से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 99/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments