सूचना के आधार पर हुई तलाशी और!...चाकू चापड़ के साथ बदमाश हुआ गिरफ्तार
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्थानीय पुलिस ने एक बदमाश को चापड़ चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सादात रोड अंडरपास में तलाशी शुरू की। जिसके बाद उधर से गुजर रहे युवक को रोका तो वो भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर धर दबोचा। उसके पास से चापड़ चाकू बरामद हुआ। उसने अपना नाम देवेंद्र राजभर पुत्र स्वर्गीय बच्चन राजभर निवासी बौरवां सपहीं बताया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई हैदर अली के साथ कांस्टेबल राकेश पाल, बृजेंद्र द्विवेदी व लोकपति चौरसिया रहे।
Comments