सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की समीक्षा बैठक!...पदाधिकारियों सहित विधायकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सदर विधानसभा क्षेत्र में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जहुराबाद के विधायक ओम प्रकाश राजभर ने आज दिन बृहस्पतिवार को गाजीपुर के एक होटल में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की समीक्षा बैठक अपने प्रदेश के पदाधिकारियों सहित विधायकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ किया । इस बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी कर हम अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के साथ-साथ होने वाली समस्याओं का निदान कर रहे हैं । तथा इस बैठक में जंगीपुर विधानसभा , जखनिया विधानसभा , सदर विधानसभा एवं सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों को अपनी अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से निर्वहन करने का आदेश दिया । जिसके कारण हम सभी लोग अपने पार्टी में मजबूत रहे । उसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में पार्टी संगठन की समीक्षा बैठक विधानसभा वार की जा रही है । जिसमें मेरी जिम्मेदारी गाजीपुर , मऊ , बलिया सहित आजमगढ में कई जगहों की मिली हुई है । वहीं उन्होंने उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन से गाज़ीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने पर मीडिया पर व्यंग करते हुए , कहा कि मुझे कुछ पता ही नहीं और कुछ मीडिया बन्धुओं द्वारा चलाया जा रहा है, ये ऐसी ही बात हुई कि राजा को पता ही नहीं और मुसहर बन बांट लिए । उन्होंने साफतौर पर कहा है कि मेरी किसी पार्टी के किसी नेता से गठबंधन की कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने अखिलेश यादव के पार्टी तोड़ने वाले बयान पर नाराजगी जताते हुए , कहा कि पीछे जो विधानसभा में गठबंधन हुआ था , उसमें मैं नहीं रहता तो मेरी 16 सीट पर सपा के ही प्रत्याशी लड़ते । हमारे चार प्रत्याशी जीते है , जो हमारे साथ हैं । उन्होंने कहा कि बसपा के विधायकों को तोड़कर उन्होंने अपनी सरकार चलाई है । और आपको याद होगा कि उन्हीं की पार्टी के गुंडे जो बसपा से विधायक थे , बाकी विधायकों को ले गए थे । और आज भी वैसे लोग उनकी पार्टी में विधायक हैं । मैं आज भी मजाक में पूछता हूं कि अब फिर कहां टंगा के जाओगे । शिवपाल यादव के बसपा तोड़ने वाली बात पर उन्होंने शिवपाल की चुटकी ली और कहा कि वे तो खुद ही टूट चुके हैं । हमें क्या उपदेश देंगे । जो खुद अपनी पार्टी नहीं बचा सकता , वह दूसरे को क्या नसीहत देगा । इस मौके पर कुछ पदाधिकारियों को इनकी कार्यों को देखते हुए , जिले की कमान तथा कुछ जिले के नेताओं को प्रदेश की कमान देकर इनके मनोबल को बढ़ाया गया । इस मौके पर जखनिया विधायक बेदी राम , सालिक यादव , शिवकुमार यादव “मामा” , पंकज दुबे , बिच्छेलाल राजभर , इत्यादि लोग मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के अंत में लल्लन राजभर (जिलाध्यक्ष) ने आए हुए , सभी लोगों का आभार प्रकट किया ।
コメント