top of page
Search
  • alpayuexpress

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन!..शोषित वंचित और पिछड़े के लिए 2024 में कुछ भी संभ

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन!..शोषित वंचित और पिछड़े के लिए 2024 में कुछ भी संभव-ओमप्रकाश राजभर


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने मंगलवार को कार्यकर्ता सम्मेलन कर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं में निकाय चुनाव के सहारे 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का उर्जा दे दिया।

विधानसभा जंगीपुर के तिलाड़ी अविसहन में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान पहचान के बाद हुआ है सरकार चाहे किसी की भी रही हो राजभर समाज का हमेशा उपेक्षा ही किया गया है राजभर और चमार को जोड़कर बहन कुमारी मायावती ने सत्ता की चाबी अपने पास रख ली एससी एसटी एक्ट कानून बनाकर अपने समाज के लोगों की रक्षा करने का भी काम किया लेकिन राजभर आज भी अपने स्थान पर पड़ा हुआ है 2002 से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बैनर तले एक मुहिम शुरू की गई और आज रिजल्ट आप सबके सामने है कोई भी राजनीतिक दल हो जय भीम के साथ जय सुहेलदेव बोलना नहीं भूलते हैं। निकाय चुनाव में दमदारी से जीत दर्ज करते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति तय की जाएगी।

शोषित दलित और पिछड़े को जगाने का काम किया जाएगा जूठन खाना छोड़ दो सब को एक साथ जोड़ दो के द्वारा प्रदेश से बाद अब दिल्ली तक की लड़ाई लड़ी जाएगी । देश के 4 राज्यों में अलख जगाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश से निकलकर देश की राजनीति में शोषित पिछड़े वंचित की लड़ाई लड़ते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी दिखाई देगी पंजाब और दिल्ली में बिजली पानी फ्री और यूपी में क्यों नहीं। बिहार की तर्ज पर यूपी में भी शराबबंदी होना बहुत जरूरी है। मायावती ,अखिलेश यादव, सोनिया गांधी एक साथ आ जाए मुझे उनके साथ जाने में कोई गुरेज नहीं वही इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विधायक बेदी राम ने कहा कि प्रदेश के शोषित वंचित की लड़ाई अगर कोई सदन में लड़ता है तो ओमप्रकाश राजभर है आज पूरे देश की राजनीतिक दलों की नजरें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की तरफ है क्योंकि अब सभी राजनीतिक दलों को पता चल चुका है यूपी में ही नहीं बिहार सहित महाराष्ट्र में भी हमारी पार्टी अब दमदारी के साथ दिखाई दे रही है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखा तो आज हम अपने हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने के लिए स्वतंत्र है कार्यकर्ताओं का सम्मान सिर्फ सम्मान नहीं आने वाले कल का भविष्य भी है क्योंकि कोई भी राजनीतिक दल गांव गली चौराहे से एक एक कार्यकर्ताओं को जोड़ते हुए प्रदेश ही नहीं बल्कि इस देश की राजनीति में दिखाई देती है शिक्षा जरूरी है स्वास्थ्य जरूरी है लेकिन सबसे पहले संविधान जरूरी है सभी शोषित पिछड़े वंचित को संविधान पढ़ना चाहिए जिससे हमें अपने हक और अधिकार की जानकारी हो सके इस मौके पर बंतरा ग्राम सभा के प्रधान संतोष राजभर ने दर्जनों समर्थकों के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया ।

इस कार्यक्रम में सालिक यादव, जिला अध्यक्ष लल्लन राजभर, अंबिका राजभर ,संतोष यादव, सिंहासन राम, शिवकुमार मामा, कार्यक्रम के संयोजक शेषनाथ राजभर, अमला राजभर सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page