top of page
Search
alpayuexpress

सुहवल थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित!...एसपी ओमवीर सिंह ने की बड़ी कार्रवाई

सुहवल थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित!...एसपी ओमवीर सिंह ने की बड़ी कार्रवाई


⭕ट्रक पकड़ने चलें गये थे चंदौली


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर। एसपी ओमवीर सिंह ने बीते देर रात्रि को सुहवल थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह समेत छह पुलिस कर्मियों को बिना अनुमति मे पडोसी जनपद चंदौली जाकर एक मछली व्यवसायी के ट्रक को पकडने एवं उससे धन उगाही की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके तुरंत बाद ही सभी की थाने से पुलिस लाइन के लिए रवानगी का आदेश जारी कर दिया। एसपी के सख्त एक्शन से महकमें के पुलिस कर्मियों में हडकंम्प मचा हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक सुहवल पुलिस आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चा में बनी रहती है। लोगों के अनुसार सुहवल थानाध्यक्ष बागीश बिक्रम सिंह अपने किसी खास के जरिए मछली लदे ट्रक को पकडने व उससे धन उगाही के लिए बृहस्परिवार को निजी वाहन से सादे वेश में अपने पुलिस कर्मियों के साथ चंदौली गये थे। मगर ट्रक की लोकेशन नहीं मिल सकी। वापस थाने आए। इसके अगले दिन बीते शुक्रवार को तीन निजी वाहनों में उपनिरीक्षक रामबाबू सिंह, दीवान देवेन्द्र यादव, कांस्टेबल शुभम‌ यादव, शिवकुमार और मनोज के साथ गये थे, जहाँ उन्होंने इस ट्रक को हाइवे से अपने कब्जे में लेकर सुहवल के लिए निकल पडे। ट्रक जिसे वाराणसी की ओर जाना था। ट्रक को पुलिस कर्मियों ने सैयदराजा की ओर ज्योही लेकर मुडे इसकी लोकेशन ट्रक के मालिक को जीपीएस से मिली तो वह ट्रक के लूट की आशंका के मद्देनजर अपने वाहन से उसका पोछा शुरु कर सैयदराजा थाना के पास घेर कर हल्ला शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर चंदौली पुलिस पहुंच गई। वहीं ट्रक मालिक ने इसकी पूरी जानकारी आईजी, डीआईजी को फोन से दे दिया। मामला बढता देख थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह अपने पुलिस कर्मियों के साथ ट्रक को‌ लेकर सुहवल थाने किसी तरह आए। जहाँ ‌पीछे से ट्रक मालिक भी पहुंच गया। पहले तो सुहवल थानाध्यक्ष ने खाकी का रौब दिखाया। बाद में मामला बिगडता देख सुलह समझौते पर आए। मगर ट्रक मालिक ने एक न सुनी। पूरे मामले की एकबार फिर मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस उच्चाधिकारियों को दी। एसपी ओमवीर सिंह ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह, एक उपनिरीक्षक, एक दीवान व तीन कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। इस संम्बध में बताया कि बिना अनुमति के गैर जनपद जाने पर पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

3 views0 comments

Comentarios


bottom of page