सुलझ गया रास्ते का विवाद!...नायब तहसीलदार रवि रंजन की पहल रंग लाई

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
जुलाई शुक्रवार 19-7-2024
गाजीपुर:- लगातार अपनी कार्रवाई से लोगों के दिल में जगह बनाने का कार्य नायब तहसीलदार मनिहारी कर रहे हैं। उनकी कार्यशैली से आमजन मानस अपने को अच्छा महसूस कर रहा है।कि ऐसे अधिकारी के रहते जमीन से संबंधित बहुत सारे विवाद निस्तारित हो रहे हैं। थाना शादियाबाद अंतर्गत वीर सिंहपुर में रास्ते और नाली का विवाद था। जो विकास कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा था ।और आए दिन समस्या बन रही थी। नायब तहसीलदार मनिहारी गुरुवार की दोपहर में गांव पहुंचकर मामले का निस्तारण कराया।

गांव के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। इसमें नायब तहसीलदार, पुलिस बल व राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कर जमीन के बाबत जानकारी ली। जिसमें दो रास्ते व एक नाली का विवाद था। राजस्व टीम के द्वारा निशान देही की गई।और ग्राम प्रधान को भूमि, नाली व चकमार्ग सौंप दिया गया कि योजन को लेकर इस पर कार्य कर सकते हैं।
Comentarios