top of page
Search
alpayuexpress

सुभासपा के लोगों ने मनाया विजय दिवस!...सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर होकर एकजुट होना चाहिए:-ओपी राजभ

सुभासपा के लोगों ने मनाया विजय दिवस!...सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर होकर एकजुट होना चाहिए:-ओपी राजभर


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिले के जमानिया क्षेत्र के सोनहरिया गाँव में आज महाराजा सुहेलदेव राजभर के विजय दिवस को उनके समाज के साथ ही सुभासपा के लोगों ने मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कार्यक्रम में पहुंचकर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन किया। इसके बाद अपने समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा इतिहास गौरवशाली रहा है । हम ऐसे वीर महापुरुष के वंशज है जिसने विदेशी आक्रांताओं से हमारे देश व संस्कृति की रक्षा करते हुए विदेशियों को मिट्टी में सुला दिया जिसके उपलक्ष्य में आज ही के दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। ओमप्रकाश राजभर ने बयान देते हुए कहाकि भासपा की मेहनत है कि आज सभी दल महाराजा सुहेलदेव का विजय दिवस मना रहे।ओपी राजभर ने कहा कि आज राष्ट्रपति,पीएम से लेकर सीएम की जुबान पर महाराजा सुहेलदेव का नाम है, ये हमारी उपलब्धि है। इस दौरान विपक्षी दलों के गठबंधन पर बोलते हुए ओपी राजभर ने कहाकि दो महीने से जगह जगह मीटिंग हो रही है, जब तक रिजल्ट न आ जाये कुछ नही कहा जा सकता। सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर होकर एकजुट होना चाहिए। ओपी राजभर ने दावा किया कि यूपी में सोनिया जी,मायावती जी,अखिलेश जी,नीतीश जी,जयंत जी और राजभर जी एक हो जाये तो लोकसभा चुनाव में 75 प्लस सीटें जीतेंगे। ओपी राजभर ने बीजेपी से अपनी बढ़ती नजदीकियों के सवाल को टाल गए। अपने बेटे की शादी में पीएम को निमंत्रण के सवाल पर ओपी राजभर ने कहाकि हमने मोदी जी,योगी जी,राहुल जी,अखिलेश जी,मायावती जी सबको निमंत्रण भेजा है। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी उमरावती सिंह, जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर, जिला महासचिव इमरान खान ,विधानसभा अध्यक्ष अक्षय राजभर,प्रीतम कन्नौजिया,अशोक राजभर,कृष्णा राजभर,देवकी,लक्ष्मण प्रजापति,सुनील राजभर,शम्भू राजभर समेत सैकड़ो की संख्या में समाज व पार्टी के लोग मौजूद रहे संचालन साधु राजभर ने किया।

2 views0 comments

Comments


bottom of page