top of page
Search
alpayuexpress

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के बयान पर शिवपाल यादव का बयान!...ये बहुत छोटे स्तर के लोग हैं,इनका कोई ठि

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के बयान पर शिवपाल यादव का बयान!...ये बहुत छोटे स्तर के लोग हैं,इनका कोई ठिकाना नही है-शिवपाल।


⭕हमने विधानसभा में सीएम से कहा था की इन्हें मंत्री बन दीजिए,नही तो सिर पटक कर हमारे पास आ जाएंगे-शिवपाल।


अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर


गाजीपुर:-खबर गाजीपुर से है।जहां शिवपाल यादव ने बयान देते हुए कहाकि सपा इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाना चाहती है।उन्होंने कहाकि 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाना है,इसलिए हम इंडिया गठबंधन को मजबूत करना चाहते हैं।शिवपाल ने सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के बयान पर भी पलटवार किया।शिवपाल यादव ने कहाकि ये बहुत छोटे स्तर के लोग हैं,इनका कोई ठिकाना नही है।ये कब क्या बोल दें।शिवपाल ने कहाकि बीजेपी की टीम कौन है ये सबको पता है।शिवपाल यादव ने कहाकि ये मंत्री नही बन पा रहे तो परेशान हैं।जबकि हमने तो विधानसभा में सीएम से कहा था की इन्हें मंत्री बना दीजिए,नही तो ये सिर पटक कर हमारे पास आ जाएंगे।शिवपाल यादव एक कार्यक्रम में शिरकत करने बलिया जा रहे थे गाजीपुर के मरदह क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं ने शिवपाल का जोरदार स्वागत किया।

3 views0 comments

Comments


bottom of page