top of page
Search
  • alpayuexpress

सुख दुख में शामिल होते हुए संगठन से जोड़ने का काम करें!...लंका मैरिज हाल में संपन्न हुआ होली मिलन सम

सुख दुख में शामिल होते हुए संगठन से जोड़ने का काम करें!...लंका मैरिज हाल में संपन्न हुआ होली मिलन समारोह


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर।अखिल भारतीय मध्यदेशीया (कान्दू) वैश्य सभा गाजीपुर के तत्वधान में हुआ।

समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए अच्छे लाल गुप्ता ने कहा कि होली लोगों के अंदर नफरत द्वेष को मिटा कर प्रेम व सद्भाव उत्पन्न करता है। उन्होंने उपस्थित समाज के लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी लोग समाज के अंतिम व्यक्ति के सुख दुख में शामिल होते हुए संगठन से जोड़ने का काम करें।

विशिष्ट अतिथि मद्धेशिया समाज गाजीपुर के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहां कि आजादी के महानायक प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० पब्बर राम से प्रेरणा लेते हुए समाज के सामाजिक व राजनीतिक उत्थान पर बल दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे व्यापारी नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख सुभाष चंद गुप्ता ने कहां कि मद्धेशिया समाज कर्मठ व ईमानदार है,इसका गौरवशाली अतीत रहा है।

उन्होंने कहा कि एकजुट होकर उस गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के उप चेयरमैन तथा भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अच्छे लाल गुप्ता ने कुल आराध्य संत गणिनाथ एवं पूर्व विधायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० पब्बर राम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

समारोह में रमाशंकर फौजी, भोला गुप्ता, डॉक्टर संजय गुप्ता, जैनेश पंकज, दिनेश गुप्ता (ADO), श्यामबली मद्धेशिया, रजनीश मद्धेशिया युवा जिलाध्यक्ष, विशाल मद्धेशिया, अभिषेक मद्धेशिया, तपेश्वर मद्धेशिया (प्रधान), अनीश मद्धेशिया ओम प्रकाश गुप्ता (पूर्व प्रधान) राकेश गुप्ता, रतन गुप्ता, रामप्रवेश मद्धेशिया, गणेश गुप्ता, सुरेश मद्धेशिया, रामजी गुप्ता, डॉ० महेंद्र गुप्ता, अवधेश गुप्ता, बटोर मद्धेशिया, ईश्वरलाल, अशोक गुप्ता, शिवसागर, राजू मद्धेशिया, रमेश गुप्ता, संसार मद्धेशिया, विनोद गुप्ता, कार्यक्रम का संचालन विद्युत प्रकाश ने किया

1 view0 comments

Comments


bottom of page