top of page
Search
alpayuexpress

सुकृत पुलिस चौकी को मिली बड़ी कामयाबी!... मुखबिर की सूचना पर गौ तस्कर हुए गिरफ्तार

सुकृत/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश


सुकृत पुलिस चौकी को मिली बड़ी कामयाबी!... मुखबिर की सूचना पर गौ तस्कर हुए गिरफ्तार


आकाश मौर्या ब्यूरो चीफ


सोनभद्र:- पूरा मामला जनपद सोनभद्र के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र का है जहां मुखबिरों की सूचना पर चौकी प्रभारी सुकृत राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक पशु तस्कर सहित एक पीकअप वाहन को सीज कर दिया गया। चौकी प्रभारी सुकृत राजेश प्रताप सिंह के मुताबिक वाहन कुल 6 पशु (4 भैंस , 2 पड़वा) थे जो शेरू खान पुत्र अब्दुल हमीद निवासी पट्टी कुर्द , थाना - अहरौरा, जनपद - मिर्जापुर का बताया गया। इसमें गाड़ी को सीज कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया तथा वहीं बरामद पशुओं को स्थानीय लोगों को सुपुर्दगी में दे दिया गया।

104 views0 comments

Comments


bottom of page