रावर्ट्सगंज/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश
सुकृत पुलिस चौकी को मिली बड़ी कामयाबी!...पशु तस्कर 21 पशुओं के साथ हुआ गिरफ्तार

आकाश मौर्या ब्यूरो चीफ
रावर्ट्सगंज:- सोनभद्र के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत चौकी का है जहां जनपद सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के नेतृत्व में सुकृत चौकी में नव नियुक्त चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने मुखवीर की सुचना पर अपने टीम के साथ रात्रि चेकिंग अभियान चलाया। सुबह के समय मुखबिर के सुचना के मुताबिक 2 पिकअप दिखाई दिया। मगर जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो पशु तस्कर अपनी गाड़ी दौड़ा दिए। मगर तुरंत पुलिस के द्वारा उनका पीछा किया गया कुछ दुरी के पीछा करने पर पशु तस्कर गाड़ी खड़ा कर भागने की कोशिश किए। इस दौरान एक पिकअप का ड्राइवर भाग निकला वहीं पुलिस को दो लोगों को पकड़ने में सफलता मिली। दोनों पिकअप से कुल 21 पशुओं भैंस पड़वा पड़िया को बरामद किया गया। आपको बताते चलें कि सोनभद्र के शक्तिनगर से पशुओं को मिर्जापुर ले जाया जा रहा था। मगर मुखबिर की सूचना पर उन्हें पकड़ लिया गया। चौकी प्रभारी सुकृत के मुताबिक दो अवैध पशु तस्करों सलमान पुत्र आशिक अली व मुन्ना पुत्र इस्माइल निवासी चंदौली को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।
Comments