सुकृत/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश
सुकृत चौकी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी!...पशु से लदी ट्रक चढ़ी पुलिस के हत्थे।
आकाश मौर्या ब्यूरो चीफ
सोनभद्र:- बड़ी खबर रावर्ट्सगंज थाना अंतर्गत सुकृत चौकी से आ रही है जहां पशुओं से लदी ट्रक को पशु तस्करों द्वारा परिवहन कर सुल्तानपुर मे बूचड़खाने तक ले जाया जा रहा था । जिसकी सूचना मुखबीरो द्वारा मिलते ही सुकृत चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ ट्रक व ट्रक पर लदे बीस पशुओं और चालक समेत तीन तस्करों को धर दबोचा। पशु तस्करों को वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सुकृत चौकी अंतर्गत मधुपुर के पास कम्हरिया से ट्रक समेत दबोचा गया।
सोनभद्र में सुकृत चौकी अंतर्गत पशु तस्करी को लेकर दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है। महीनों से पशु तस्करी से जुड़ा मामला लगातार खबरों की सुर्खियों में है जिसका असर अब देखने को मिल रहा है।
बताते चलें कि सोनभद्र जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर यशवीर सिंह ने पिछले दिनों पशु तस्करी से जुड़े मामले बार-बार मीडिया में आने पर स्थानांतरण की कार्यवाही करते हुए दीवान व दरोगा को हटा दिया था । जिसके फल स्वरुप नए चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार को आए हफ्ते भर भी नहीं हुए और आते ही पशु तस्करी मामले को गंभीरता से लेते हुए ताबड़तोड़ कार्यवाही में जुट गये हैँ। जिसका नतीजा यह है कि हफ्ते भर मे सोनभद्र पुलिस को पुलिस चौकी सुकृत के माध्यम से दूसरी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । टीम में चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार के साथ कांस्टेबल शशिकांत सरोज, कांस्टेबल सुनील कुमार यादव, कांस्टेबल संजय पाल, कांस्टेबल अविनाश सरोज, कांस्टेबल लक्ष्मण गौड़ कि अहम भूमिका रही पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से पशु तस्करों में हड़कंप मच गया है।
Comentarios