top of page
Search
  • alpayuexpress

सीएम योगी ने कहा की अफवाहों पर न दे ध्यान!...यूपी के सभी जिलों में धारा 144 लागू।

सीएम योगी ने कहा की अफवाहों पर न दे ध्यान!...यूपी के सभी जिलों में धारा 144 लागू।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


लखनऊ: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने देर रात हुई बैठक में राज्य के पुलिस अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार,यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने, राज्य में शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है। साथ ही ये भी सुनिश्चित करने को कहा है कि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जनता से घटना के बारे में अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। आधिकारिक बयान में कहा गया है, सीएम ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में यूपी के गृह सचिव संजय प्रसाद, यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरके विश्वकर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

6 views0 comments

Comments


bottom of page