सीएम ने इन्वेस्ट यूपी के नवीन कार्यालय का लखनऊ में किया उद्घाटन!...राइफल क्लब सभागार में देखा गया लाइव प्रसारण
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिला उद्योग बन्धु/व्यापार बन्धु की बैठक मंगलवार की देर शाम राइफल क्लब, सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अकौरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में निम्नलिखित कार्यावली पर चर्चा एवं निर्णय लिया गया। सचिव/उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि प्रमुख सचिव, उ0प्र0, औद्योगिक विकास अनुभाग-6, लखनऊ के पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा 12 मार्च को सायंकाल 5 बजे इन्वेस्ट यू0पी के नवीन कार्यालय का लखनऊ में उद्घाटन किया गया, जिसका सजीव प्रसारण उद्यमियों द्वारा देखा एवं सुना गया। इसी क्रम में सांसद राज्य सभा डा0 बलवन्त एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिशद् सरिता अग्रवाल द्वारा निवेशकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत दर्जी ट्रेड के लाभार्थियों को सिलाई मशीन का वितरण किया गया। तत्पश्चात् अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा उद्योग बन्धु की बैठक में उद्यमियों के अनुरोध पर राजकीय औद्योगिक आस्थान नन्दगंज के गेट के सामने शराब की दुकान को अन्यत्र स्थानान्तरित करने के लिए माह अप्रैल नये सत्र में किये जाने हेतु आश्वन दिया गया तथा प्लेज पार्क को गाजीपुर में विकसित किये जाने पर जोर दिया गया।
Comments