सीएमओ ने किया सैदपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण!...एक को थमाई नोटिस तो दूसरे का कटा वेतन
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण नवागत सीएमओ ने किया। इस दौरान अस्पताल में आने पर सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। सिर्फ एक वार्ड ब्वाय काफी लंबे समय से गायब था तो उसका वेतन काटने व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी से स्पष्टीकरण मांगने के लिए केंद्र अधीक्षक डॉ. दीपक पांडेय को निर्देश दिया। दोपहर 2 बजे के बाद पहुंचे सीएमओ ने पहुंचने के बाद अधीक्षक को बुलाया और कार्यालय में जाकर उपस्थिति पंजिका जांची। वहां पर एक वार्ड ब्वाय कई माह से गायब मिला। जिसके बाद उसका वेतन काटने का निर्देश दिया। वहीं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी भी गायब था तो उसे नोटिस देने को कहा। इसके अलावा अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधाओं की जांच की। सराहना करते हुए कहा कि आज हर जगह जांच के दौरान कमियां मिलीं, उनमें सबसे अच्छी स्थिति सैदपुर सीएचसी की मिली। इस मौके पर अधीक्षक समेत डॉ. पंकज सिंह, डॉ. बीके राय, डॉ. प्रकाश पांडेय आदि रहे।
Komentáře