सिविल सेवा परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन!...परीक्षा पास कर बीडीओ बने अमित
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर के एक लाल ने एक बार फिर से कमाल दिखाया है। सैदपुर नगर निवासी एक युवक ने सिविल सेवा परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना चयन बीडीओ पद पर कराया है। नगर के वार्ड 4 निवासी अमित कुमार का चयन बीडीओ पद पर हुआ है। वो सिविल सेवा की काफी समय से तैयारी करने वाले अमित कुमार को ये सफलता 5वीं बार में मिली है। उनके पिता अशोक कुमार बैंक में सहायक प्रबन्धक हैं। उनके चयन के बाद लोग फोन करके उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। अमित ने कक्षा अरुण से 10वीं तक की पढ़ाई सैदपुर के सरस्वती शिशु मंदिर से की है। इसके बाद कस्बे के ही टाउन नेशनल इंटर कॉलेज से पढ़ाई की।
Comments