मरदह/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
सिर्फ एक दिन स्कूल ना जाने पर!..प्रधानाचार्य और उसके अध्यापक भाई ने छात्र को पीटा,मां संगीता ने दी थाने पर तहरीर
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:-मरदह थानक्षेत्र के तेजपुरा गांव निवासी कक्षा 9 के छात्र डेविड गोड़ को सेवठा गांव स्थित प्राइवेट विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं दो अध्यापकों ने भद्दी गालियां देते जमकर पीटा । डेविड गोड़ की मां संगीता गोड़ ने प्रधानाचार्य समेत उसके एक भाई एवं अध्यापक सहित तीन लोगों के खिलाफ मरदह थाने में भद्दी -गालियां देने एवं मारने पीटने की तहरीर दी है । मरदह थाना के तेजपुरा गांव निवासी डेविड गोड़ सेवठा गांव स्थित एमआरडी पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है उसकी माँ संगीता गोड़ पत्नी मनोज गोड़ ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरा पुत्र बीमार होने के कारण एक दिन स्कूल नही गया था इसी बात को लेकर 10 दिसम्बर को प्रधानाचार्य श्रीनाथ यादव उनके भाई अजित यादव एवं एक अन्य अध्यापक ने परिसर में भद्दी -भद्दी गालियां देते हुए डंडे एवं लात घुसो से परिसर में दौड़ा -दौड़ा कर पीटा। जब 12 दिसम्बर को संगीता अपने पुत्र को पीटने की शिकायत लेकर जब विद्यालय पर गयी तो उसे भी भद्दी -भद्दी गालियां देते हुए मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। इस बाबत मरदह थानाध्यक्ष दुष्यंत सिह ने पूछने पर बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है दोषी मिलने पर हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Comments