सिरगिथा चौकी प्रभारी द्वारा चलाया गया संघन चेकिंग अभियान!...पहलवानपुर पुलिया पर किया गया चेकिंग
⭕सिरगिथा चौकी प्रभारी द्वारा लोगो को सडक यातायात नियमों के अनुपालन का पढ़ाया गया पाठ
आदित्य कुमार सीनियर क्राईम रिपोर्टर
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान को चरितार्थ करते हुए सिरगीथा के चौकी प्रभारी संजय कुमार यादव द्वारा लगातार दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन चालकों को सड़क के नियम एव कानून को बताया गया जो सड़क नियम के विरुद्ध उल्लंघन करता है जैसे बिना कागज, डियल,हेलमेट के बेवजह घूमते हुवे पकड़े जाने पर चालान काटा जा रहा है यह सब नियम के विरुद्ध करने वाले लोगो का चालान किया जा रहा है साथ ही ये सख्त हिदायत दिया जा रहा ह की यातायात नियमों का पालन करें वाहन चालक हेलमेट का अवश्य प्रयोग करेl
Comentários