गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
सिपाही ने शिकायत कों तत्काल लिया सज्ञान में!..मात्र एक घंटे के अंदर मोबाइल हुआ बरामद
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। क्षेत्र के सिधौना गाँव निवासी रोहित मिश्रा पुत्र रमाशंकर मिश्र वाराणसी जनपद के डीएवी कॉलेज में कार्यरत है, देरशाम ज़ब रोहित अपनी ड्यूटी सें अपने घर सिधौना जा रहें थे तो इनका मोबाइल रास्ते में कही गिर गया।घर पहुंचने के बाद ज़ब रोहित अपना मोबाइल देखें तो पैंट की जेब में नहीं था काफ़ी खोजबीन के बाद ज़ब मोबाइल नहीं मिला तो रोहित तत्काल सिधौना चौकी पहुंचे और लिखित शिकायत दी।वही शिकायत मिलते हीं चौकी पर तैनात सिपाही कुशल त्रिपाठी द्वारा ईमेल आईडी एवम पासवर्ड के माध्यम से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर मौके पर पहुंच सिधौना गांव से मोबाइल मात्र एक घंटे के अंदर बरामद कर रोहित मिश्र को सुपुर्द कर दिया गया।अपना मोबाईल पाकर रोहित ने सिपाही कों दिल सें धन्यवाद दिया। वही शिकायत कों तत्काल सज्ञान में लेकर मात्र एक घंटे के अंदर मोबाईल बरामद कर लेने पर क्षेत्र वासियों ने सिपाही कों धन्यवाद दिया।।
Bình luận