सिपाही ने की आत्महत्या!..हाथीनाला थाने पर तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत।
आकाश मौर्या ब्यूरो चीफ
सोनभद्र:- हाथी नाला क्षेत्र में एक सिपाही ने खुद को अपने बैरक में मंगलवार देर शाम को राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, एडिशनल एसपी कालू सिंह, सिओ शंकर प्रसाद हाथीनाला थाना पर पहुंच गए। और हर पहलुओं का तहकीकात करने का निर्देश दिया। घटनास्थल पर पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि 32 वर्षीय अनुभव यादव पुत्र स्वर्गवासी योगेंद्र यादव निवासी ग्राम डुहीया थाना सुहवल जनपद गाजीपुर का रहने वाला था।जो वर्तमान में हाथी नाला थाना में तैनात था। एडिशनल एसपी ने बताया कि मृतक अनुभव यादव सायंम काल गस्त करने के बाद हाथीनाला थाना प्रभारी श्याम बिहारी से बोलकर गया था। वह कमरे से आ रहा है, लेकिन काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो, थाने पर तैनात अन्य साथियों ने फोन लगाया, तो फोन नहीं उठा। कई बार फोन ना उठाने पर जब साथियों ने कमरे में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। अनुभव यादव खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था। जिसके बाद हाथीनाला थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दिए। एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी परिवारजनों को दे दी गई है।
Comments