top of page
Search
alpayuexpress

सिद्धपीठ हथिया राम पीठाधेश्वर परम् श्रद्धेय भवानी नन्दन यती जी द्वारा हुआ श्री श्री टंडा बीर बाबा "

सिद्धपीठ हथिया राम पीठाधेश्वर परम् श्रद्धेय भवानी नन्दन यती जी द्वारा हुआ श्री श्री टंडा बीर बाबा "टंडेश्वर महादेव" के नाम का किया गया बिमोचन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


मनिहारी। श्री श्री टंडा बीर बाबा के पंचम सम्पूर्ण श्रृंगार महामहोत्सव के कार्यक्रम के बीच श्री श्री टंडा बीर बाबा के नाम के बैंकेट में "टंडेश्वर महादेव" के नाम लगने से कुछ प्रबुद्धजन द्वारा इस पर संशय ब्यक्त कर बाबा के ग्रूप में प्रेसित किया गया था और इसे समिति से बिचार हेतू किसी धर्मज्ञ गुरू से चर्चा कर नाम स्पष्ट करनें हेतू निवेदन किया गया था श्री श्री टंडा बीर बाबा मंदिर निर्माण समिति सनातनी हिन्दू रक्षा से जूडा संगठन/समिति हैं जिसका एक मात्र लक्ष्य समता समानता और सनातन धर्म को मजबूत करना है।

आज समिति के वरिष्ठ जन इस संशय को जो जन आस्था जूडा है इसे दूर करनें हेतू सुबह 7:00 बजे बाबा के दर्शन पूजन बाद हथिया राम मठ पर पहुँच बुढिया माई "बृद्धाम्बिका माता" के दर्शन पूजन के बाद मठ के पीठाधेश्वर परम् श्रद्धेय भवानीनन्दन यति जी भेंट कर उन्हें माल्यार्पण कर मोमेंटो अंग वस्त्रम और प्रसाद रूपी मिष्ठान्न भेंट कर आशीर्वाद का सौभाग्य प्राप्त हुआ।और बाबा द्वारा समिति के पदाधिकारियों को चूदरी और प्रसाद के साथ आशीर्वाद प्रदान हुआ। और बाबा से श्री श्री टंडा बीर बाबा के नाम के साथ लग रहें "टंडेश्वर महादेव" के प्रबुद्धजन द्वारा हुए संशय दूर करतें हुए बाबा ने अपनें बिचार मुखार बिन्दू से यह कहतें हुए कि कोई मानव अपने सत्य कर्म से महामानव बनता हैं और गो लोक वासी होंने पर उसके नाम के साथ ईश्वर का नाम जूड जाता है और उसके कार्य जन सेवा का कृति देव लोक में अमर हो जातें हैं। और बाबा द्वारा श्री श्री टंडा बीर बाबा के नाम के साथ "टंडेश्वर महादेव" का नाम अपनें मुखार बिन्दू से बिमोचन किया गया।और हम समिति के लोग बाबा के प्रति आभार प्रगट कर जनमानस में बाबा के प्रति हुए संशय दूर किया गया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page