👉हंसराजपुर/मनिहारी/गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश
साहब ज्वेलर्स हॉलमार्क आभूषण का शो रूम!...साहब ज्वेलर्स की के तरफ से धनतेरस दीपावली,डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
हंसराजपुर/गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत हंसराजपुर त्रिमुहानी के करीब साहब ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी के ज्वेलरी की प्रसिद्ध दुकान है,जो अपने ग्राहकों को धनतेरस और दीपावली के त्योहार करीब आते ही दे रहै है एक खास ऑफर और सभी गहनों पर दे रहे है भारी छूट,जिसकी वजह से दूर-दूर से आने वाले महिलाएं व स्थानीय ग्रामीणों में साहब वर्मा ज्वैलर्स की धनतेरस, दिपावाली के करीब आते ही खूब चर्चा हो रही है
यह दुकान बहुत वर्षों से निष्ठा,ईमानदारी के जरिए ग्राहकों में अपना एक अलग ही पहचान बना चुकी है, जिससे ग्राहकों को साहब ज्वेलर्स के नाम पर एक भरोसा सा हो गया है, अगर देखा जाए तो साहब ज्वेलर्स हर तीज,त्यौहार में अपने ग्राहकों को भारी छूट देते आ रहे हैं, इसी के साथ आपको बताते चलें कि साहब ज्वेलर्स के आभूषण की दुकान में भारत सरकार द्वारा प्रमाणित शुद्ध सोने चांदी व हीरा के साथ आभूषण तैयार किया जाता है ,और 22 कैरेट सोने के आभूषण भी साहब ज्वेलर्स के यहां उपलब्ध है, एक बार सेवा का मौका साहब ज्वेलर्स को अवश्य दे
Comentarios