सावन के पहले दिन की तैयारी!...एसडीएम ने कांवरियों के लिए फोरलेन के दो लेन कराया आरक्षित,कांवरियों की होगी सड़क दुर्घटना से सुरक्षा
- alpayuexpress
- Jul 22, 2024
- 1 min read
सावन के पहले दिन की तैयारी!...एसडीएम ने कांवरियों के लिए फोरलेन के दो लेन कराया आरक्षित,कांवरियों की होगी सड़क दुर्घटना से सुरक्षा

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
जुलाई सोमवार 22-7-2024
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सोमवार से ही शुरू हो सावन के पहले दिन की तैयारियों को देखते हुए शासन के निर्देश पर हर साल की तरह इस साल भी गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन के दो लेन को पूरी तरह से कांवरियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। इसके लिए रविवार की दोपहर में उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता जौहरगंज स्थित बाईपास, नसीरपुर आदि मोड़ पर पहुंचे और वहां दो लेन के मुहाने पर हाईड्रा से बड़े पत्थर रखवाकर उन्हें पैदल कांवरियों के लिए आरक्षित करा दिया। कहा कि सावन के हर सोमवार को कांवरियों के लिए दो लेन को आरक्षित किए जाने की व्यवस्था की जाएगी। बताया कि पूर्व के साल में भी सावन में कांवरियों की सड़क दुर्घटना से सुरक्षा के लिए हर सोमवार को दो लेन आरक्षित किए जाते रहे हैं। बताया कि सोमवार को दूर दराज से कांवरिए जल लेकर बूढ़ेनाथ महादेव, खानपुर के बिछुड़ननाथ महादेव मंदिर, कैथी के मारकंडेय महादेव, औड़िहार के बराहरूप घाट, धुआर्जुन के चौमुखनाथ धाम आदि प्रमुख शिव मंदिरों पर पैदल ही जाकर जलाभिषेक करते हैं। ऐसे में सड़कों पर पैदल चलने के दौरान दुर्घटनाओं से बचाव के लिए लेन आरक्षित किए जा रहे हैं। लेन को आरक्षित कराने के बाद एसडीएम रवीश कुमार चौमुखनाथ धाम, बिछुड़ननाथ महादेव, बूढ़ेनाथ महादेव आदि शिव मंदिरों पर पहुंचे और सोमवार को होने वाली भीड़ को नियंत्रित किए जाने का इंतजाम देखा। उन्होंने श्रद्धालुओं के अंदर घुसने से लेकर निकलने तक के प्वाइंट को देखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Comments