गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
सावधान हो जायें क्योंकि!...महिला जिला अस्पताल में कहते हैं की 24 घंटे की सेवा,लेकिन डॉक्टर रहते है नदारद
सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहाँ मेडिकल कालेज के अधीन संचालित एसएनसीयू वार्ड में यदि आप रात में जाते हैं और आपका बच्चा बेहद गंभीर हालत में है तो सावधान हो जायें क्योंकि हो सकता है वहां आपको डाक्टर ही न मिलें।ऐसा ही एक वाकया बीती रात में देखने को मिला जब महिला अस्पताल में संचालित एसएनसीयू वार्ड में सदर कोतवाली क्षेत्र के बीकापुर के रहने वाले विकास यादव अपने दो माह के बच्चे को लेकर पहुंचे।विकास का बच्चा गंभीर हालत में था पर वहां पर कोई डाक्टर उपलब्ध नहीं था।उसके बाद विकास अपने बच्चे को लेकर कुछ प्राइवेट अस्पताल में भी गये पर वहां भी कोई डाक्टर नहीं मिला।इस बात की जानकारी होने पर जब मीडिया वहां पहुंची और पूछा कि जब डाक्टर की ड्यूटी 24 घण्टे की है तो कोई डाक्टर क्यों नहीं था तो उनका तर्क था कि यहां पर केवल 7 दिन तक के बच्चों का इलाज होता है और डॉक्टर की ड्यूटी 24 घण्टे की थी उस समय डाक्टर खाना खाने गये थे।वहीं मेडिकल कालेज के प्राचार्य से जब इस बारे में बात की गयी तो उनका कहना था कि वहां 7 दिन तक के बच्चों का इलाज जरूर होता है पर डॉक्टर का नैतिक कर्तव्य है कि बच्चे को देखे।मामले की जांच करायी जायेगी और कार्रवाई की जायेगी।
Comments