सावधान सड़क को पहुंचाओगे नुकसान तो हो जाएगी कार्यवाही!...पीडब्ल्यूडी सड़क को क्षतिग्रस्त करने पर!...मनबढ व्यक्ति ने लिखित रूप से दिया आश्वासन
⭕अधिकारियों ने लगाया फटकार तो मुआवजा भरने को हुआ तैयार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत बरईपार गांव से लेकर भरूका सलेमपुर गांव तक होते हुए पीडब्ल्यूडी सड़क का पिचकरण कराया गया था। योगेंद्र चौहान जो गुरैनी के निवासी हैं। भरुका और सलेमपुर मार्ग पर नई पिच रोड बनाई गई थी बीच रोड के किनारे ही हरि ओम श्री ओम (काल्पनिक नाम) निवासी अवदर का खेत है ।जिसकी कटाई और बुवाई अधिया पर लेकर धान की खेती करते हैं धान का बोझ ट्रैक्टर ट्राली पर लोड करके खेत से सड़क पर ले जा रहे थे जिससे अधिक लोड होने और सड़क की पिच ताजा होने के कारण खेत के पास लगभग 2 मीटर लंबाई में सड़क क्षति ग्रस्त हो गया। किसान ने बताया कि सड़क मेरी वजह से टूटे है आपके द्वारा जो भी दंड मुआवजा लगाया जाएगा मैं उसे देने के लिए तैयार हूं। आगे से मेरे द्वारा ऐसी कोई गलती नहीं की जाएगी।
Comments