वाराणसी/उत्तर प्रदेश
सालों से बन्द पड़ा सरकारी ट्यूबवेल, किसान है परेशान!...कई बार शिकायत के बाद भी नही जागे जिम्मेदार अधिकारी
मयंक कश्यप पत्रकार
वाराणसी।सिंधोरा कुछ साल पहले ग्राम चमरु में सिंचाई के लिए लाखों की लागत से लगाया गया महा ट्यूबवेल खराब होने के कारण बंद पड़ा है। खेतों की सिंचाई के लिए साईफन वीधी द्वारा ज़मीन के अन्दर बिछाई गई पाइप लाइन जगह-जगह पर टूट कर भ्रष्ट हो गई है। जिससे कमी बिघ्घे जमीन परती पड़ी रहती है। किसानों का कहना है कि समय-समय पर सिंचाई के लिए पानी न मिलने के कारण जमीनों को परती छोड़नी पड़ती है। जिसके चलते हम किसानों को हर साल आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान का कहना है कि इसकी शिकायत ट्यूबवेल आपरेटर के माध्यम से सम्बंधित ट्यूबवेल विभाग को शिकायत पत्र के माध्यम से कई बार किया गया लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते किसानों में काफी नाराजगी है। अब देखना यह है कि मामला प्रकाश में आने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।
Comments