देवकली/गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश
सार्वजनिक पोखरी कई महीनों से हुई ओवरफ्लो!...दे रही बीमारी का संकेत हो सकती है बड़ी घटना

आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर
देवकली/गाज़ीपुर:- खबर देवकली ब्लाक अंतर्गत सरौली ग्राम सभा की है पिछले कई महीनों से ग्रामीणों में यह भय बना हुआ है कि कभी भी हो सकती है घटना मिली जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि ग्रामीण दिव्यांग पिंटू ने बताया कि 1 महीने पहले अपने ग्राम प्रधान भुनेश्वर यादव को सूचना दिया था कि सार्वजनिक पोखरी विगत कई महीनों से ओवरफ्लो हो रही है इसी वजह से यहां कई घटना हो चुकी है इसे तत्काल खाली कराया जाए लेकिन ग्राम प्रधान आश्वासन दिए थे कि फसल को कटने के बाद इसको खाली करा दूंगा लेकिन फसल को कटे हुए लगभग 15 दिन से अधिक हो गया अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है आज हम सभी ग्राम वासियों को मजबूर होकर सरकारी पोखरी के जल बहाव को मिट्टी डालकर बंद करने की कोशिश की गई लेकिन अधिक जल बहाव होने के कारण जल बहाव को रोकने में असफल रहे अभी भी ग्राम प्रधान लापरवाही कर रहे हैं जब सचिन तेज प्रताप सिंह को अशोक ने 2 दिन पहले ही फोन के माध्यम से इस समस्या को अवगत कराया था लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है मौके पर सभी ग्रामवासी अवनीश समाजसेवी ,जय यादव ,परितोष निषाद ,अशोक निषाद इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Comments