सामूहिक हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिले!..भाजपा के वरिष्ठ नेता पारसनाथ राय ने दुःख प्रकट करते दी उन्हें सांत्वना
- alpayuexpress
- Jul 13, 2024
- 1 min read
सामूहिक हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिले!..भाजपा के वरिष्ठ नेता पारसनाथ राय ने दुःख प्रकट करते दी उन्हें सांत्वना

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और गत लोकसभा चुनाव मे प्रत्याशी रहे पारसनाथ राय ने कार्यकर्ताओं के साथ आज नन्दगंज थाना क्षेत्र के ग्राम -खिलवां (कुसम्ही कलां) पहुंच कर विगत दिनों हुई दर्दनाक घटना जिसमें माता- पिता और पुत्र की हत्या हुई थी, मे मृतक की मां तथा भाइयों से मिलकर घटना पर दुःख प्रकट करते उन्हें सांत्वना दी और घटना की जानकारी प्राप्त किया। इसके अलावा ग्राम -पचारे मे रामकृत प्रजापति 65 वर्ष तथा नन्दगंज बाजार में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय जायसवाल के छोटे भाई भूतपूर्व सैनिक उदय जायसवाल 70 वर्ष के निधन पर भी उनके घर पहुंच कर सांत्वना व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला मंत्री सुरेश बिन्द,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा, गोपाल राय, भानु प्रताप जायसवाल, मुकेश सिंह, मुनीराम बिंद, बालकृष्ण विश्वकर्मा, अनिल जायसवाल,एच एन राम,लाल जी बिंद, और योगेन्द्र नाथ राय उपस्थित थे।
Comments