सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी में!..सेवानिवृत्त आशाओ का हुआ सम्मान समारोह
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी में आशा के पद पर कार्यरत भाग्या देवी, कमला देवी और आशा राय का कार्यकाल आज समाप्त हुआ उनके विदाई के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि मनिहारी चिकित्साधिकारी डा धर्मेंद्र कुमार जी ने तीनों सेवानिवृत्त आशाओ को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया उन्होंने बताया कि इन लोगों का कार्यकाल बहुत ही सुन्दर और सुशील रहा है हमेशा अपने समय पर इन लोगों ने उपस्थित होकर अपना काम किया है हम सभी लोगों को इन लोगों से सिखना चाहिए जीवन जीना बहुत कठिन है इन लोगों ने कठिन परिश्रम कर अपना कार्यकाल बहुत ही सुन्दर और सराहनीय रहा है मेरी शुभकामनाएं आप लोगों के साथ है मौके पर उपस्थित फार्मासिस्ट सूर्यभान यादव, चन्द्रसेन गोंड,विजय बहादुर,स्टाफ नर्स हीना कन्नौजिया,ओटी टेक्निशियन रेखा प्रजापति,सुमन पटेल रुचि यादव,मुन्नी रानी, आपरेटर अजीत यादव और समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे संचालन जिला मंत्री लल्लन जी और अध्यक्षता किरन बेदी ने किया।
Комментарии