सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो पर!...मानसिक रोग चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को मानसिक रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो पर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया। शिविर में आए सैकड़ों मानसिक रोगियों के साथ विचार विमर्श और परामर्श दिया गया। शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीपी मिश्रा ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के बिना हमारे पूर्ण स्वास्थ्य की परिकल्पना संभव नहीं है। इस मौके पर बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने कहा किया परिवार के सदस्यों और समाज की जिम्मेदारी है कि मानसिक रोगियों को अकेला ना छोड़े उसे किसी ने किसी कार्य में व्यस्त रखें। समय अनुसार उनकी दवाइयां खाने को प्रोत्साहित करें हमेशा उनके मनोबल को बढ़ाते हुए एक दूसरे के साथ बैठकर खान-पान करें व्यायाम खेल कूद गीत संगीत मनोरंजन आदि में प्रोत्साहित करें आज हमें बच्चों को ऐसी शिक्षा देने की आवश्यकता है। डा एम एल निगम ने मानसिक बीमारी पर विस्तार से चर्चा करते हुए अवसाद, आत्महत्या से बचाव ,तनाव ,चिंता ,पैनिक, अटैक, बायपोलर, डिसऑर्डर ऑब्सेसिसेव ,कंपल्सिव, डिसऑर्डर, मनोग्रसित बाध्यता विकास ,अल्जाइमर, नशे की आदत ,आटिज्म पर विस्तार से चर्चा करते हुए इन बीमारियों के लक्षण निदान और उपचार पर विस्तार से चर्चा करते हुए क्या करें क्या ना करें इस पर भी विस्तार से समझाया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में डॉक्टर प्रदीप वर्मा ,डॉक्टर एम एल निगम, डॉक्टर तारीक बीपीएम प्रमोद यादव, वार्डबॉय पंकज सिंह ,सच्चिदानंद सिंह ,गुड्डू गुप्ता ,रामनवल यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments